जौनपुर: ईद का दिखा चांद, बाजार रातभर रहे गुलजार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
29 रोजा रखने के बाद लोगों ने खुदा का किया शुक्रिया अदा
फोटो-16 हरलालका रोड स्थित दुकान पर खरीदारी करती महिलाएं।
जौनपुर। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के बाद शाम को मगरिब की अज़ान के बाद 29वें रोजे का इफ्तार कर अल्लाह की बारगाह में नमाज अदाकर मुल्क में अमन शांति के लिए दुआ मांगी और आसमान में ईद के चांद का दीदार किया। चांद देखने के लिए लोग अपने अपने घरों की छतों पर रोजा खोलने के पहले से ही मौजूद थे और जैसे ही उन्हें ईद का चांद दिखाई दिया दुआ पढ़कर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधार्इंया दी और आसमान में आतिशबाजी छोड़कर खुशी का इजहार किया। बाजार में खरीदारी करने के लिए महिलाएं बच्चे निकल पड़े और देर रात्रि तक भीड़ दुकानों पर लगी रही। महिलाओं व बच्चों में खासा उत्साह दिखा।
![]() |
Advt |