वाराणसी: सदस्यों ने सहयोग किया, मिला सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम की सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए गुरुवार को अवॉर्ड दिया गया। रवींद्रपुरी स्थित एक होटल में हुए फंक्शन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंजलि अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। सत्रूपा केसरी और पल्लवी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
सेक्रेटरी चंद्रा शर्मा ने वर्ष भर किए गए कार्यों की जानकारी दी। स्वागत करते हुए अध्यक्ष नूतन रंजन ने सभी पास्ट प्रेसिडेंट व चार्टर सदस्य को सम्मानित किया।
इस अवसर पर निशा, सुषमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, उमा केसरी, रीता कश्यप, सरोज राय, अमृता रानी, मंजू केसरी, श्वेता मिश्रा, पारुल, सुषमा पांडेय, निधि, संगीता अग्रवाल, रानी केसरी आदि उपस्थित रहीं। संचालन ममता तिवारी व पल्लवी केसरी और धन्यवाद ज्ञापन ममता तिवारी ने किया।