वाराणसी: नियामक आयोग के चेयरमैन ने देखी गंगा आरती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन राज प्रताप सिंह तीन दिनों तक वाराणसी में रहेंगे। शनिवार को वह दोपहर लगभग तीन बजे नदेसर स्थित एक होटल पहुंचे। शाम को उन्होंने सपरिवार गंगा आरती देखी। इसके पहले उन्होंने नौका विहार किया।
09 अप्रैल की शाम वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करेंगे। 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे आयुक्त सभागार में जनसुनवाई करेंगे। उसके बाद 11 अप्रैल को लखनऊ रवाना होंगे। गंगा आरती के दौरान उनके साथ मुख्य अभिंयत अनूप कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार, एक्सईएन चंद्रशेखर चौरसिया, एक्सईएन अविनाश कुमार आदि थे।