नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय के समता भवन में मंगलवार को पूर्व विभागाध्यक्ष, कवि एवं कथाकार प्रो.बलराज पांडेय के कहानी संग्रह ‘ज्ञानगढ़ की लड़ाई का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध आलोचक प्रो. गोपेश्वर सिंह थे।
उन्होंने कहा कि ‘ज्ञानगढ़ की लड़ाई अकादमिक दुनिया के सच का जीवंत दस्तावेज हैं। इस संग्रह की कहानियां कथारस से भरी हैं। अध्यक्षता समाजिक विज्ञान संकाय की प्रमुख प्रो.बिंदा परांजपे ने की।
इस दौरान वरिष्ठ आलोचक प्रो.अवधेश प्रधान, आलोचक प्रो.आशीष त्रिपाठी, अंग्रेजी विभाग के आचार्य प्रो.दीप्ति रंजन पटनायक, कथा आलोचक प्रो.नीरज खरे, युवा आलोचक डॉ. विंध्याचल यादव ने भी विचार रखे। संचालन डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
इस दौरान प्रो.बलराज पाण्डेय, डॉ.संजय विक्रम सिंह, प्रो.वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, प्रो.चंद्रकला त्रिपाठी, प्रो.सदानंद शाही, प्रो.श्रद्धा सिंह, प्रो.श्रीप्रकाश शुक्ल मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ