बीएचयू के नौ जूनियर डॉक्टर हो गए संक्रमित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- कुल 21 नए लोग बुधवार को चपेट में आए
- 12 लोगों ने दी रोग को मात, 132 सक्रिय केस
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के नौ जूनियर डॉक्टर, दो बच्चे सहित 21 नए लोग कोरेाना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसमें लहरतारा निवासी 11 साल का बच्चा बीएचयू के बाल रोग विभाग में मंगलवार को भर्ती हुआ था। बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं कबीर नगर दुर्गाकुंड निवासी 10 साल का बच्चा भी संक्रमित हुआ है। वहीं अस्पताल में भर्ती एक मरीज सहित 12 लोगों को स्वस्थ भी घोषित किया गया है। नए संक्रमितों में बीएचयू के सुकन्या हॉस्टल में दो, आर्या हॉस्टल में छह, विश्वेसरैया हॉस्टल का एक जूनियर डॉक्टर है।
वहीं बीएलडब्ल्यू के दो, ककरमत्ता का एक युवक चपेट में आया है। तुलसीदास कॉलोनी निवासी बीएचयू के प्रोफेसर, तारानगर (चितईपुर) की युवती, सुंदरपुर की बुजुर्ग महिला, रुद्रा टॉवर आशापुर के अधेड़ और सुंदरपुर कॉलोनी निवासी रिटायर कर्मचारी नए रोगियों में हैं।
जिले में पहली मार्च से अब तक 323 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 191 ने कोरोना को मात दी है जबकि 132 सक्रिय केस हैं। इसमें एक अस्पताल में भर्ती है।