वाराणसी: तीन छात्राओं का फ्रांस की स्कॉलरशिप के लिए चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के फ्रेंच अध्ययन विभाग में अध्ययनरत तीन छात्राओं का फ्रांस की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप असिस्टेंट द एनग्लेस के लिए चयन किया गया है। इसमें बंसरी ठक्कर (शोध छात्रा), रोज थॉमस (एमए चतुर्थ सेमेस्टर) और कुमारी समृति जायसवाल (एमए चतुर्थ सेमेस्टर) हैं।
ये स्कॉलरशिप फ्रांस के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित व वित्तपोषित है, तथा भारत में फ्रांस के दूतावास संचालित करता है। चयनित छात्राओं को फ्रांस के विभिन्न विद्यालयों व विश्वविद्यालयों में कार्य करने का अवसर मिलेगा।