नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। भागमलपुर गांव में बुधवार की आधीरात रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग में दस हजार नकदी, दो छप्पर व उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गहरी नींद में सो रही गृहस्वामिनी भी गंभीर रूप से झुलस गई। खूंटे से बंधी तीन बकरियां जिंदा जल गई। मौके पर जुटे ग्रामीण पानी फेंक आग पर किसी प्रकार से काबू पाये। गांव निवासी महंथलाल बिंद के रिहायशी छप्पर में अचानक आग की लपटंे उठने लगी। उस समय छप्पर के भीतर इनकी पत्नी सरिता देवी गहरी नींद सो रही थी। आग की गर्मी से नींद खुली तो वह शोर करते हुए बकरियां खोलने लगी। तब तक आग ने दोनों छप्परों को आगोश में ले लिया। चारों तरफ से जल रही आग देख सरिता बकरियां छोड़ बाहर की तरफ भागी। उसकी साड़ी में भी आग पकड़ ली। मौके पर जुटे ग्रामीण किसी प्रकार से आग तो बुझा दिए,लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। आनन फानन में उसे उपचार हेतु शाहगंज ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अगलगी में एक लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। पीडि़त के पात्र होने के बाद भी उसे सरकारी आवास योजना का लाभ मयस्सर नहीं हो सका है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ