नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। लोनियापट्टी तालाब के पास बुधवार की शाम संदिग्धों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अन्तर्जनपदीय बदमाश को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसका चलान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग के दौरान एक ब्यक्ति तालाब के किनारे खड़ा दिखा। उसे पास बुलाने का इशारा किया गया तो वह बिपरीत दिशा में भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ उसकी तलाशी लिया तो एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पता आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कैथौली गांव निवासी जितेंद्र कुमार गौतम बताया। थाने लाकर जब उसकी हिस्ट्री टटोली गई तो उसके खिलाफ खुटहन थाने में धोखाधड़ी के अलावा आजमगढ़ के कई थानों में लूट, गैंगस्टर, अवैध असलहा तस्करी सहित नौ मुकदमे में वांछित मिला। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक रामभवन यादव, एसआई राजित राम यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव, चंद्रशेखर सिंह, मनोज कुमार, शशांक त्रिवेदी आदि रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ