नया सवेरा नेटवर्क
नायब नाजिर ने वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की
केराकत जौनपुर। तहसील में कार्यरत नायब नाजिर फतेहबहादुर यादव ने मंगलवार को सायंकाल तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, महामंत्री उदयराज कन्नौजिया, अनिल सोनकर गांगुली, हिरेन्द्र यादव व प्रवीण कुमार शर्मा सहित आधा दर्जन एवं पचास अज्ञात अधिवक्ताओं के विरु द्ध इस आशय का तहरीर दिया है कि तहसील कार्यालय में कार्यरत प्राइवेट मुंशी चन्द्र शेखर को मंगलवार को अधिवक्ताओं ने सरकारी कार्य करते समय अपने चेंबर में बंधक लिया था। जिसकी जानकारी होने पर मैं जब पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तो मुझे भी अधिवक्ताओं ने बंधक बनाकर बैठाकर गाली दिया तथा सरकारी कार्य में रु कावट डाला। बहर हाल दोनों पक्षों की ओर से पड़े तहरीर को लेकर तहसील में एक अजीब सी स्थिति बनी हुई है। बहर हाल पहले से ही बार बेंच के बीच चल रही रस्साकसी किस मोड़ पर पहुंच कर समाप्त होगी,यह तो कहना अभी कुछ मुश्किल सा लग रहा है। किन्तु वहीं तहसील में न्यायिक कार्यों के बहिष्कार के चलते वादकारियों का अहित होने से इन्कार भी नहीं किया जा सकता।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ