![]() |
निरीक्षक आरके तिवारी को तहरीर देते अधिवक्तागण। |
नया सवेरा नेटवर्क
वकीलों ने शासन को लिखा पत्र, कार्रवाई की उठाई मांग
दूसरे दिन भी निराश होकर लौटे कचहरी आये वादकारी
केराकत जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन और अधिकारियों के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अधिवक्ताओं ने इस संबंध में प्रदेश शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। इधर दूसरे दिन कार्य स्थगित रहने के चलते कचहरी आने वाले वादकारियों को निराशा ही हाथ लगी और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी क्रम में तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक बुधवार को प्रात: दस बजे हुई। बैठक में मंगलवार को अधिवक्ताओं के चेंबर,हाल,नेम प्लेट पर लिखे मोबाइल नंबर व पता का वीडियो तहसील के एक प्राइवेट मुंशी द्वारा बनाए जाने व तहसील के नायब नाजिर फतेहबहादुर यादव द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ कोतवाली में दी गयी तहरीर को लेकर चर्चा हुई। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर भी दिया था। तहरीर की रिसीविंग भी ली गयी है। इस मामले को मुख्यमंत्री, बार कौंसिल उत्तर प्रदेश, डीएम, एसपी, दीवानी बार एसोसिएशन व कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी तहरीर की कापी देने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने बताया कि सायंकाल उपरोक्त सभी को कापी भी भेज दी गयी है। साथ ही एसडीएम व तहसीलदार का स्थानांतरण करने की भी मांग किया है। अधिवक्ता अनिल सोनकर गांगुली ने कोतवाली में बुधवार को सायंकाल चार बजे अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ पहुंच कर निरीक्षक आर के तिवारी को इस आशय की तहरीर दिया कि मंगलवार को मैं सायं काल साढ़े पांच बजे अधिवक्ता भवन में अपने चेंबर में बैठकर कुछ कार्य कर रहा था कि तहसील कर्मी फतेहबहादुर अपने तीन अन्य लोगों के साथ जो मुंह को गमछे से ढके हुए थे, मुझे जाति सूचक भद्दी गालियां देते हुए कहा कि इस भवन में अब मत बैठना। इसको गिराने का एसडीएम व तहसीलदार ने आदेश दिया है। जिसको गिराने की कार्रवाई मैं कर रहा हूं। उसी समय साथी अधिवक्ता हिरेन्दर यादव व प्रवीण कुमार आ गये। किसी तरह बीच बचाव किये। जाते समय फतेहबहादुर यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दिया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ