जौनपुर: अगले सात दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: अगले सात दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पीयू के रज्जू भैया संस्थान स्थित भू एवं ग्रही विज्ञान विभाग एवं मौसम विभाग ने बुधवार को आगामी एक सप्ताह तक मौसम के खराब रहने की संभावना व्यक्त की है। यह भी अनुमान लगाया गया है कि आसपास के कई जिलों में छिटपुट वर्षा भी हो सकती है जिसके चलते लोगों को लू के प्रकोप से निजात मिलेगी। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को कई जिलों में मौसम में बदलाव दिखने के साथ ही जिले समेत अन्य जनपदों में आंधी तुफान के साथ जोरदार बारिश हुई थी। 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाल ही में पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के रज्जू भइया संस्थान स्थित भू एवं ग्रहीय  विज्ञान विभाग में एक मौसम केंद्र की स्थापना की गई है। इस मौसम केंद्र ने आंधी एवं तूफान के दौरान वातावरण के तापमान, आद्रता, हवा की रफ़्तार एवं दिशा तथा वर्षा की मात्रा को रिकॉर्ड किया, कुछ आकड़े चौकाने वाले थे। मौसम केंद्र के अनुसार शाम 7 बजे अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था जो कि शाम 7:30 पर तूफान एवं बारिश के कारण 18 डिग्री तक गिर गया साथ ही साथ आद्रता 40‡ से बढ़ कर 100 ‡ पहुंच गई तथा हवा की रफ्तार 5 मीटर प्रति सेकंड से 14.7 मीटर प्रति सेकंड यानी कि लगभग 53  किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। इसके साथ ही एक घंटे (शाम 7 बजे से 8 बजे तक) के दौरान  47.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. श्रवण कुमार के द्वारा यह मौसम केंद्र यूजीसी के शोध प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थापित किया गया है।  डॉ. कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी भविष्यवाणी  में  उत्तर भारत में अभी अगले सात दिनों तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है तथा अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इस दौरान कई स्थानों पर बादलों का जमावड़ा भी हो सकता है और छिटपुट वर्षा भी हो सकती है। 

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ