जौनपुर: चुनाव को लेकर एसओ ने प्रत्याशियों संग की बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय में थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने नगर पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के साथ एक अहम बैठक किया। इस मौके पर श्री द्विवेदी ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी अनुचित साधन का प्रयोग करेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। सारे लोग नियमानुसार चुनाव लड़े। कोई किसी पर कमेंट न करे। कोई समस्या अगर कोई पैदा करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कोई भी उम्मीदवार पैसा, मुर्गा, शराब आदि जैसे सामान मतदाताओं में बांटेगा तो उस पर कार्यवाही होगी। कहीं भी भीड़ भाड़ न हो। कोई विवाद नही होने पाए। अगर कोई विवाद या आदशर््ा चुनाव चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेगा। उस पर कार्यवाही होगी। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन आवश्यक करना होगा। इस अवसर पर निवर्तमान चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, सन्दीप सेठ, ओवैस खान, कुलदीप श्रीवास्तव, अजय मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt |