नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आलमगीरपुर गांव में तेज तूफान के चलते दीवार ढह गई। इस दौरान दीवार के मलबे में दबकर एक 50 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आलमगीरपुर गांव के निवासी रामशिला 50 वर्षीय पत्नी स्वर्गीय महेंद्र कुमार सोमवार शाम करीब 7 बजे अपने घर के समीप राशन लेने के लिए किराना स्टोर पर गई हुई थी सामान लेकर जब वह घर को वापस आ रही थी इसी दौरान सड़क के समीप बनी रामधारी निषाद के घर की दिवारी तेज तूफान के चलते ढह गई और दीवार के मलबे में रामशिला दबकर बुरी तरह जख्मी हो गई। स्वजनो ने बताया कि जैसे ही उनको जानकारी हुई कि रामशिला मलबे मे दब गई है तो लोग ने मिलकर किसी तरह से रामशिला को मलबे से बाहर निकाला, हालत बिगड़ते देख परिजनों ने आनन-फानन में रामशिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान रामशीला को मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
|
Advt
|
|
विज्ञापन |
|
Advt
|
0 टिप्पणियाँ