फटी एड़ियों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो रोजाना दूध से करें एड़ियों की मालिश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विंटर सीजन आते ही आपकी त्वचा रूखेपन का शिकार होने लगती है. ऐसे में आप अपने चेहरे और होंठों की तो उचित देखभाल कर लेते हैं. लेकिन जब भी बात एड़ियों की आती है तो आप इसको नजरअंदाज कर देते हैं. सर्दियों में आपकी एड़ियां फटकर शख्त होने लगती हैं जिससे आपको चलने में भी दिक्कत का अनुभव हो सकता है. 

ऐसे में जरूरी है कि आप सर्दियों के मौसम अपनी त्वचा के साथ-साथ आपनी एड़ियों की भी खास देखभाल करें. इसलिए आज हम आपके लिए विंटर ड्रायनेस से बचने के लिए दूध का एक कारगर घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं. जिसको आजमाकर आप अपनी एड़ियों को फटने और सख्त होने से बचा सकती हैं. 

दूध में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जोकि आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है, तो चलिए जानते हैं रात में सोने से पहले एड़ियों में दूध कैसे लगाएं..... 

  • मिल्क लेग मास्क कैसे बनाएं? 

मिल्क लेग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में पानी गर्म करें.

इसके साथ ही आप दूसरे बाउल में दूध को गर्म करें.

फिर जब ये दोनों ही गुनगने हो जाएं तो आप दोनों को एक साथ डालकर मिला लें. 

लेकिन अगर आप 1 कप दूध ले रही हैं तो आप साथ ही 1 मग पानी लें. 

इसके बाद आप इस मिक्चर को एक टब में डाल दें.

फिर आप इसमें 1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल डालकर मिला दें.

इसके बाद आप इस टब में अपने पैरों को डालकर डिप करें. 

फिर आप इस मिक्चर से दोनों एड़ियों की कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें.

इसके बाद आप अपने पैरों को निकालकर धीरे-धीरे टॉवल से पोछ लें.

फिर आप थोड़ी देर के लिए अपने पैरों में मोजे पहन लें. 

लेकिन रात में सोने से पहले मोजों को उतार लें. 

नियमित तौर पर ऐसा करने से आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे.

 

  • एड़ियों में दूध लगाने के फायदे 

इससे आपकी फटी एड़ियां हील होना शुरू हो जाती हैं.

सर्दियों में त्‍वचा में होने वाली सूजन से छुटकारा मिलता है.

इससे आपकी डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है जिससे आपकी एड़ियां मुलायम बनती हैं.


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ