कोरोना के आंकड़े 1 दिन में 12 हजार से ज्यादा, 29 लोगों की मौत! | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी​ दिल्ली. कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 1 दिन में 12,591 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 10,827 लोग रिकवर हुए हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 65,286 पहुंच गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 29 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा केरल ने 11 पुरानी मौतों का डेटा भी कल दर्ज किया है, जिससे बीते 1 दिन में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. बता दें कि कोविड-19 की वजह से अकेले दिल्ली में 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 4-4 मौतें हो गई हैं. इस बीच, सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है. भारत में अभी तक 4,42,61,476 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है.

8 महीने बाद 1 दिन में इतने ज्यादा केस

बता दें कि देश में बीते 1 दिन में कोरोना के 12,591 नए मामले रजिस्टर होने के बाद भारत में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ पहुंच गई है. हैरानी की बात है कि ये पिछले करीब 8 महीने में 1 दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,230 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 220,66,28,332 डोज लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 तक कुल 20 लाख कोरोना केस हो गए थे और पिछले साल 25 जनवरी को ये केस 4 करोड़ के पार चले गए थे.

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ