नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जी-20 के निमित्त काशी में होने वाले आयोजनों के संबंध में स्वागतम् काशी फाउंडेशन की ओर से जनजागरण किया जा रहा है। संस्था के संस्थापक अभिषेक शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने का दायित्व लेने वाले युवाओं को जागरूक काशीवासी के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। कहा कि विगत एक माह से जारी जागरूकता अभियान के तहत तीर्थ पुरोहितों, नाविकों, वेंडरों, सफाईकर्मियों को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। अब तक 53 युवाओं को जागरूक काशीवासी के रूप में चुना गया है।
 |
Advt
|
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन
|