जौनपुर: शराब ठेका हटाने के लिए महिलाओं ने किया प्रदशर्न | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शराब ठेका हटाने के लिए महिलाओं ने किया प्रदशर्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विधायक रमेश सिंह के आश्वासन पर शांत हुई महिलाएं

खेतासराय जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के हाजी रफीपुर गांव में देशी शराब का ठेका हटवाने के लिए सोमवार को गांव की महिलाओं ने मदिरा की दुकान में तालाबंदी करते हुए जमकर विरोध प्रदशर््ान किया। महिलाओं का आक्रोश देख दुकान के सेल्समैन मौके से भाग खड़े हुए। महिलाओं का आरोप है कि आबादी के बीच स्थित देशी शराब का ठेका चल रहा है। जो स्कूल के बगल में है। ठेके के पास ही दूसरी तरफ अम्बेडकर की प्रतिमा भी है। आबादी के बीच शराब की दुकान से गांव के बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उक्त मार्ग पर शाम होते ही महिलाओं का आवागमन काफी दूभर हो रहा है। शराबी नशे में धुत्त होकर आने जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को देख टीका-टिप्पणी करने से नहीं चूकते। शराब की दुकान पर गांव के शराबियों की कारस्तानी देखकर बच्चों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रदशर््ान की सूचना पर पहुंचे विधायक रमेश सिंह ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता करते हुए तीन दिन के भीतर ठेका आबादी से बाहर कराने का निर्देश दिया। तीन दिन में ठेका हटाने के आ·ाासन के बाद महिलाएं शांत होकर घर लौटीं। देखना ये है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के आदेश का आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कितना पालन करते हैं। बताते चलें कि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ग्रामीण इलाकों में करने से कतराते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की दुकान के अनुज्ञापी व सेल्समैन को शाहगंज या खेतासराय बुलाकर जांच और निरीक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने में इन्हें महारत हासिल है।

*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें