जौनपुर: नामांकन पत्रों की बिक्री 11 से, 18 अप्रैल से होगा नामांकन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम ने घोषित की स्थानीय निकाय चुनाव की समय सारणी
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र लखनऊ की अधिसूचना के द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतो के महापौरों, पार्षदों, अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामान्य निर्वाचन कराये जाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। इसी क्रम मंे जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने जिले की समस्त नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों के पदो के सामान्य निर्वाचन, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर समय सारणी की घोषणा की है। जिसमें निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने की तिथि 11 अप्रैल, नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 18 अप्रैल (पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक), अभ्यर्थन की वापसी 20 अप्रैल पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 21 अप्रैल (पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान 4 मई 2023 (गुरूवार) (पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक), मतगणना 13 मई दिन शनिवार को (पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी।
![]() |
विज्ञापन |