जौनपुर: डीसी मनरेगा ने नाथुपुर गांव का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। क्षेत्र के नाथुपुर गांव में मंगलवार को डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने गांव के पंचायत भवन सहित अन्य कार्यो की जांच कर वास्तविक जानकारी ली। श्री सिंह जांच के दौरान गांव के पंचायत भवन के अच्छे तरह से बनाये जाने पर प्रशंसा किया। उसके बाद वे गांव में बन रहे अमृत सरोवर की जांच किये। श्री सिंह ने बताया कि नाथुपुर में बन रहे अमृत सरोवर के बगल में कुछ ग्राम समाज बंजर की जमीन है। उसको खेल का मैदान बनाया जाएगा। उसका मनरेगा योजना के जरिये विकास कराया जाएगा। यह जब विकसित हो जाएगा तब बच्चो को खेलने के लिए उचित खेल मैदान मिल जाएगा। बहुत जल्द ही स्टीमेट बनाकर उसका काम कराया जाएगा। अमृत सरोवर से सटकर कुछ बंजर की जमीन है जो गहरी है उसको तालाब के रूप में विकसित करेंगे। जिससे जल संरक्षण का काम भी हो सके। तालाब को पक्का करवाया जाएगा। पंचायत भवन अच्छा बना है उसमें अभी और संसाधन लगाने की जरूरत है। इसमें इंटरनेट,कम्प्यूटर लगवाया जाएगा। जिससे गांव वालों को इसका लाभ मिल सके। 15 दिन के अंदर इंटरनेट की व्यवस्था कर कम्प्यूटर लगवा दिया जायेगा। इस मौके पर राणारण विजय सिंह,दीपक मिश्रा,विनय सिंह,तेज बहादुर,राहुल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt |