जौनपुर: जमीन के विवाद में चली कुल्हाड़ी, दो पक्षों से छह घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कन्हौली गांव में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
मुफ्तीगंज जौनपुर। रास्ते की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चली। जिसमें दोनों पक्षो से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षो ने कोतवाली थाना में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में सूर्यप्रकाश यादव और राजवंत यादव के बीच घर के पास के रास्ते की जमीन को लेकर विवाद है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूर्यप्रकाश यादव अपने हिस्से की जमीन पर हल्का निर्माण करा रहे थे। जिस पर राजवंत पक्ष और उनकी ओर से आये ग्राम प्रधान प्रदीप कन्नौजिया ने आपत्ति की। जिसके बाद दोनों पक्षो में झगड़े के बाद मारपीट हो गई। किसी ने कुल्हाड़ी तो किसी ने लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। जिसमें एक पक्ष से सूर्यप्रकाश, उनकी पत्नी मनभावती, उनका बेटा राहुल, बहू मीनू जबकि दूसरे पक्ष से राजवंत उनकी मां श्यामा देवी और सर्वेश घायल हो गए। घटना की सूचना पर मुफ़्तीगंज के चौकी प्रभारी चंदन राय, हेड कंस्टेबल सुनील पाल और कंस्टेबल निक्कू चौधरी मौके पर पहुंच गए। लेकिन उससे पहले ही घायल खून से लथपथ सीधे केराकत कोतवाली पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने घायलों का उपचार कराया और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।