वाराणसी: राज्यपाल ने देखा विद्यापीठ का नैक प्रेजेंटेशन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की नैक मूल्यांकन की तैयारियों पर प्रेजेंटेशन देखा। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी सहित आईक्यूएसी और परीक्षा विभाग के वरिष्ठ शिक्षक सोमवार को राजभवन गए थे।
राज्यपाल ने विद्यापीठ की तैयारियों पर संतोष जताया। साथ ही कुछ बिंदुओं पर सुधार संबंधी सुझाव भी दिए। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राज्य विश्वविद्यालयों के नैक मूल्यांकन और तैयारियों पर काफी जोर दिया है। प्रदेश में अब तक लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर विश्वविद्यालयों का नैक मूल्यांकन कराया जा चुका है और तीनों को नैक से ए-डबल प्लस ग्रेड मिल चुका है।
काशी विद्यापीठ की तैयारियां भी जोरशोर से जारी हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों विद्यापीठ में नैक मूल्यांकन को लेकर दो दिनी कार्यशाला भी आयोजित हुई थी। राजभवन में सोमवार को प्रेजेंटेशन में कुलपति व आईक्यूएसी सदस्यों ने नैक के 7 मूल्यांकन क्राइटेरिया पर तैयारियों के बारे में बताया।
इसके अलावा सत्रारंभ, शिक्षण व्यवस्था और छात्र सुविधा के बिंदुओं पर क्रियान्वित की गई योजनाओं पर निर्देशों पर भी प्रकाश डाला। राज्यपाल ने सभी बिंदुओं पर आईक्यूएसी के सदस्यों से पूछताछ की। इसके साथ ही परिसर में छात्रों के लिए शिक्षण का वातावरण, पुस्तकालय और कार्यालयों के कामकाज की प्रक्रिया सरल और तेज करने की सलाह दी। राज्यपाल से प्रेजेंटेशन पर संतोष व्यक्त किया है। राजभवन की स्वीकृति के बाद विद्यापीठ अपनी सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट भेजकर नैक की टीम को मूल्यांकन के लिए आमंत्रित करेगा। मूल्यांकन मई-जून महीने में होने की संभावना है।