वाराणसी: एफसीआई का फर्जी डीजीएम बन ठगी में गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। एफसीआई में खुद को डीजीएम बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर को सिगरा पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपित बेनीपुर (पहड़िया) निवासी कृष्ण मोहन लोगों को भ्रमित करने के लिए डीजीएम का फर्जी आईकार्ड, एक चार पहिया कार व अन्य कागजात रखता था। वाहन पर भारत सरकार का बोर्ड लगा रखा था।
पूछताछ में उसने बताया कि उसका खाता सिगरा के फातिमान रोड स्थित एसबीआई की ब्रांच में है। वह अक्सर यहां आता था। यहां पर चपरासी संजय कुमार से पहचान कर लिया। उससे बताया कि वह एफसीआई में डीजीएम है। कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है।
संजय ने रिश्तेदार के दो बच्चों की नौकरी लगवाने को कहा। इसके लिए दो लाख रुपये दिये। संजय के माध्यम से कपसेठी के भीषमपुर की परमिला देवी जैसवारा ने दोनों बेटों प्रेम चन्द्र जैसवारा, जय चन्द की नौकरी लगवाने को कहा। दोनों बेटों की नौकरी लगवाने के नाम पर साल 2021 तक उससे तीन बार में 15 लाख 29 हजार रुपये लिये। दोनों युवकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी रख लिये। नौकरी लगवाने की बात पर महिला को टालता रहता था। इस बीच महिला को शक हुआ तो एफसीआई पहुंची। वहां जाकर ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने मुकदमा दर्ज कराया था।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |