जौनपुर: एसपी ग्रामीण व थानाध्यक्ष ने ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत सिपाही की पत्नी को दी सहयोग राशि | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कृष्णा सिंह

जौनपुर। बक्शा थाने पर तैनात सिपाही अरुण सिंह की बीते 4 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर की चपेट में नौपेड़वा बाजार में हुई मौत मामले में सोमवार को थाने पहुँचे एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने मृतक सिपाही पत्नी को सहायता राशि प्रदान की। बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ निवासी 25 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र अनिल सिंह सीसीटीएनएसएस पर बतौर कम्यूटर ऑपरेटर कार्य करता था। 

घटना के दिन अरुण थाने से जरूरी काम से नौपेड़वा से वापस थाने जाते समय सामने से आ रहें अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। अरुण अपनी पत्नी एकता सिंह के साथ नौपेड़वा बाजार लकड़मंडी में भाड़े का कमरा लेकर रहतें थे। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह की सूचना पर पत्नी एकता सिंह को थाने बुलाया गया जहां पहुँचे एसपी ग्रामीण ने सहायता राशि हेतु चेक प्रदान किया।



*नगर पालिका परिषद, जौनपुर | नगर निकाय में आप का नारा | हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ | अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. चित्रलेखा सिंह | असि. प्रोफेसर- तिलकधारी महिला महाविद्यालय, जौनपुर | चुनाव चिन्ह 'झाडू' | मुख्य चुनाव कार्यालय-किला रोड, केवल पैलेस के पास, जौनपुर।*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ