कृष्णा सिंह
जौनपुर। बक्शा थाने पर तैनात सिपाही अरुण सिंह की बीते 4 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर की चपेट में नौपेड़वा बाजार में हुई मौत मामले में सोमवार को थाने पहुँचे एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने मृतक सिपाही पत्नी को सहायता राशि प्रदान की। बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ निवासी 25 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र अनिल सिंह सीसीटीएनएसएस पर बतौर कम्यूटर ऑपरेटर कार्य करता था।
घटना के दिन अरुण थाने से जरूरी काम से नौपेड़वा से वापस थाने जाते समय सामने से आ रहें अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। अरुण अपनी पत्नी एकता सिंह के साथ नौपेड़वा बाजार लकड़मंडी में भाड़े का कमरा लेकर रहतें थे। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह की सूचना पर पत्नी एकता सिंह को थाने बुलाया गया जहां पहुँचे एसपी ग्रामीण ने सहायता राशि हेतु चेक प्रदान किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ