जाैनपुर: प्रत्याशियों को अधिकारियों ने पढ़ाया चुनावी आचार संहिता का पाठ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

उलंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने की थी चेतावनी

केराकत, जाैनपुर । नगर पंचायत चुनाव को निर्विघ्न व शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा चुनाव  में निष्पक्षता व सुचिता बनाए रखने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों की एक बैठक करके उनको चुनाव आचार संहिता का पाठ विधिवत पढ़ाया। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि किसी भी प्रत्याशी ने चुनाव आचार संहिता व चुनावी गाइड लाइन का उलंघन किया तो उसको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। प्रशासन उलंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आकर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेंगा।

उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ,सीओ गौरव शर्मा , तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी व लेखा दल प्रभारी संजीव कुमार ने तहसील के सभागार में आयोजित प्रत्याशियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में बारी बारी से चुनाव आचार संहिता के नियम , व  चुनाव आयोग की गाइड लाइन , चुनाव प्रचार, सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बखूबी समझाया। साथ ही चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु शराब, पैसा बांटने ,धमकाने तथा गलत ढंग से एक दूसरे के विरुद्ध दुष्प्रचार करने अथवा किसी के ऊपर चारित्रिक लांछन आदि लगाते हुए कोई भी मामला प्रकाश में आयेगा तो ऐसे प्रत्याशी की खैर नहीं होगी। उसके खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।इस  अवसर पर ए आर ओ नीरज श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी अध्यक्ष पद के दसों प्रत्याशियों व सभासद पद के सभी 61 प्रत्याशियों ने भाग लिया।


*नगर पालिका परिषद जौनपुर से वार्ड नं. 18 कटघरा से सभासद पद के कर्मठ, संघर्षशील व ईमानदार प्रत्याशी मुकेश सिंह को चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं. मो. 9450085420| #NayaSaveraNetwork*
Advt.


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ