नया सवेरा नेटवर्क
- जन्मदिन 25 अप्रैल पर विशेष लेख
–विक्रम प्रताप सिंह
मैंने मेरे जीवन में बहुत से संघर्षों को देखा व किया। परंतु जब एक संघर्ष रूपी व्यक्ति बेबाक़ वक्तव्य समय के पाबंद सामान्य व असामान्य लोगों में बिना अंतर के एक समान व्यवहार करने वाले अपनो को ख़ुद समझने वाले लोहे को सोना बना देने वाला प्रेरणा लिये जीवन में अनगिनत लोगो का व्यावसायिक व राजनीतिक भाग्य बनाने वाले कर्मठ व्यक्ति श्री प्रताप सरनाईक, इनको जितना मैं जान पाया हूं वो मेरे लिये प्रेरणा से कम नहीं हैं।
महापुरुषों को हमने देखा नहीं है परंतु शायद देख पाता तो एक किरदार जनप्रिय विधायक श्री प्रताप सरनाईक का ज़रूर होता, मैंने देखा है इनके व्यक्तित्व में बड़ी से बड़ी सफलता को प्राप्त करने पर भी गज़ के (हाथी) भाती शांत रहते हैं। शत्रु के प्रति बेगवान अच्छे व्यक्ति के प्रति धर्यवान आप की सफलता पे क्या लिखे वो तो जग ज़ाहिर है। आपकी उदारता से कुछ सीख सकु यही हमेशा प्रयास रहा है मेरा, मेरे जीवन में असंख्य लोगो का स्नेह मिला परंतु जो प्रेरणा व ऊर्जा आप से प्राप्त हुआ उसे हम पूरे जीवन नहीं भूल सकते।
श्री प्रताप सरनाईक, आप अपने जीवन में शतायु हों और आप जीवन में दिन प्रतिदिन नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करे यही हम सभी की कामना है। आपका दीर्घायु जीवन हमारे जैसे कई युवाओं के जीवन को प्रकाशित करेगा ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करे।
Ad |
Advt |
0 टिप्पणियाँ