नया सवेरा नेटवर्क
फाफामऊ। शांतिपुरम स्थित राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह हाल में रविवार को रामनिहोरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के जीएनएम व एएनएम नर्सिंग के विद्यार्थियों ने मानव सेवा की शपथ ली। मुख्य अतिथि मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीमार व असहाय लोगों के दुख पर मरहम लगाने का सौभाग्य नर्सिंग से जुड़े छात्र-छात्राओं को मिलता है।
विशिष्ट अतिथि मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. वीके मिश्रा, प्रोफेसर पीपी दुबे, कर्नल विनय कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में अनुपम पटेल, तनु सरोज, गरिमा ओझा, कोमल मिश्रा, जूही उपाध्याय, रितिका सिंह, नेहा यादव,श्वेता, प्रिया, सलोनी, प्रतिमा, रितु पाल निधी विश्वकर्मा आदि छात्राओं ने मुख्य भूमिका निभाई। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर डॉ. विनीता विश्वकर्मा ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन विनीता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बिंदू विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ.योगेश चंद्रा, डॉ. मेजर पंकज शुक्ला, श्याम सुंदर सिंह पटेल, मंजू पाठक, कॉलेज की प्राचार्या अनिला सी प्रसन्ना, ओम प्रकाश पटेल, मोहम्मद मुस्तफा, उत्तम पटेल, नवनीत पांडेय, प्रवीण श्रीवास्तव, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ