हां मैं बदनाम हूं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हां मैं बदनाम हूं
हां मैं बदनाम हूं
क्यों की मैं सच्चाई पे अटल हूं
हां मैं बदनाम हूं
क्यों कि छल कपट बेईमानी के ख़िलाफ़ हूं
हां मैं बदनाम हूं
क्यों कि बात का बतंगड़ नहीं बनाता
हां मैं बदनाम हूं
क्यों कि भूलों भटकों की मदद कर राह दिखाता हूं
हां मैं बदनाम हूं
क्यों कि कभी उधारी धोखाधड़ी नहीं किया हूं
हां मैं बदनाम हूं
क्यों कि नफ़रत झगड़े दोग्लेबजी के ख़िलाफ़ हूं
हां मैं बदनाम हूं
क्यों कि निर्दोष होकर भी सफ़ाई नहीं देता
हां मैं बदनाम हूं
क्यों कि बेकसूर होकर भी सज़ा में उफ्फ नहीं किया हूं
हां मैं बदनाम हूं
क्यों कि परेशानी में भी परेशानी नहीं दिखता हूं
हां मैं बदनाम हूं हां मैं बदनाम हूं हां मैं बदनाम हूं
लेखक - कर विषेज्ञ, स्तंभकार साहित्यकार कनूनी लेखक, चिंतक कवि, एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |