नया सवेरा नेटवर्क
नालासोपारा।आदिमजाति मीना विकास एशोसिएशन, मुम्बई द्वारा मीना प्रीमियर लीग, 2023 का भव्य आयोजन नालासोपारा वेस्ट में किया गया, जिसका उद्घाटन अरुण कुमार मीना (डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर मुंबई सेंट्रल प रे )द्वारा और समापन विमल कुमार मीना(IRS) अध्यक्ष आदिमजाति मीना विकास एशोसिएशन ,मुम्बई महासचिव कमलेन्द्र मीना द्वारा किया गया।फाईनल मैच टाई रहा।
जिसके बाद सुपर ऑवर से मैच टीम D द्वारा जीता गया। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने में कोषाध्यक्ष संजय कुमार मीना 'ब्रज, मोहन.मुकेश.ओम प्रकाश, दिनेश ,राम सहाय, मीना मस्तराम, मीना महेश .पिंटू रामवतार मीना (CBI) नंदू मीना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ