जौनपुर: चौकी प्रभारी पर महिला ने मारने पीटने का लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र। मिला अश्वासन
तीन थानों के थानाध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिले घटना की जानकारी ली
जौनपुर। लाइन बाजार थाना छेत्र में शीतला चौकियां स्थित भगौतीपुर गांव निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चंदन राय सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर अभद्रता करने तथा उसको,उसके पुत्र व पति को मारने पीटने का आरोप लगाया है।पुत्र की पिटाई द्वारा लगी चोट दिखाते तथा महिला का आरोप लगाते एक वीडियो इंटरनेट मिडिया में तेजी से प्रसारित हो रहा है। महिला ने एसपी अजय पाल शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चन्दन राय ने आरोपों को गलत बताया है।कहा की घन्नेपुर चौराहे पर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। दोनो पक्षों का 151में चालान किया गया है। महिला का आरोप गलत है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी सुनीता मौर्या पत्नी विजय बहादुर मौर्या ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है की एक अप्रैल को शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चन्दन राय तथा पुलिसकर्मियों ने किसी बात को लेकर पुत्र शैलेस व पति विजय बहादुर को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पीटने लगे। इसी बीच विजय की पत्नी सुनीता पति के बचाव में आने पर चौकी प्रभारी चन्दन राय ने बाल पकड़ कर खींचते हुए घसीटा तथा फिर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर परिवार की पिटाई करते हुए कार्यवाही के नाम पर थाने ले जानें की बात कर पीड़ित परिजनों को ऑटो से जेसीज चौराहे तक ले गए।फिर वापस पुलिस चौकी लाकर चालान भी कर दिया। एसपी अजय पाल शर्मा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सोमवार की शाम 6 बजे तीन थानाध्यक्ष पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिवार से मिलकर पूछताछ कर जानकारी ली।
![]() |
Advt |
![]() |
Ad |