जौनपुर: गुलजारगंज-कठार संपर्क मार्ग की हालत जर्जर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जगह जगह खोदे गये गड्ढे नाले का ले रहे स्वरूप
सिकरारा जौनपुर। मडि़याहूं विकास खंड अंतर्गत गुलजारगंज संपर्क मार्ग की स्थिति दिन-प्रतिदिन खस्ताहाल होती जा रही है। सड़क गड्ढे में है कि गड्ढे में सड़क है यह अंदाजा लगा पाना अब मुश्किल हो रहा है। हल्की सी बारिश होने पर भी लोगों का चलना फिरना दूभर हा जाता है। राहगीर गड्ढे में गिरते रहते हैं और चुटिहल हो जाते हैं। बारिश के मौसम में सड़क नाली का रूप ले लेती है। जी हां हम उस सड़क की बात कर रहे हैं जो गुलजारगंज रामलीला मैदान से निकलते हुए ग्रामसभा रैया कठावर अलीशा पुर को जोड़ते हुए बथुआवर तिराहे पर सिकरारा शीतल गंज मार्ग में मिलाया गया है लेकिन 2 किलोमीटर लंबाई की सड़क मडि़याहूं विकासखंड मे निर्मित है जिसकी मरम्मत विगत कई सालो से नहीं हो रही है जिसकी वजह से सड़क ने नाली का रूप ले लिया है। जल जीवन मिशन के तहत गड्ढे खोदकर लगाई जा रही पाइप जले पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है क्योंकि एक तरफ सड़क खराब थी तो दूसरी तरफ पाइपलाइन बिछाने के लिए लापरवाही से खोदे गए गड्ढों में भी लोग फंस कर गिर रहे हैं खोद कर रखे गए जगह जगह मिट्टियों का ढेर अब धूल बनकर उड़ रहे हैं लेकिन उक्त समस्या की तरफ विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। यही नहीं मडि़याहूं विधानसभा के जनप्रतिनिधि भी इस समस्या की ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। उक्त समस्या की तरफ क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।