नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। साधन सहकारी समिति रामपुरचौथार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण में अध्यक्ष प्रीति सिंह को सचिव अशोक कुमार मिश्रा ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष प्रीति सिंह ने अन्य सदस्यों को एक साथ पद गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सचिव द्वारा बैठक कर चर्चा और कार्रवाई को पढ़कर सभी को सुनाया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर हर समय त्वरित निदान के लिए हर संभव मदद करेंगी, हर हाल में किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी। किसानों के किसी भी प्रकार की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर धीरज सिंह, टीपू, सेवा सिंह, दीपनारायन चौहान, सुरेश गुप्ता, महिमाकांत दुबे, आजाद सरोज, वशिष्ठ कांत, दिलीप, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|