नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। नगर पंचायत के चुनाव को लेकर नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा करने तथा अपराधियों व अवांछनीय तत्वों को कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा व सीओ केराकत गौरव शर्मा ने कोतवाल आदेश त्यागी सहित भारी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा व सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के चुनाव को निष्पक्ष व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने हर जरूरी एहतियाती कदम उठाया है। तथा पुलिस द्वारा नगर पंचायत के चुनाव को लेकर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कानून को किसी को हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा। हिस्ट्रीशीटरों व असमाजिक तत्वों तथा तथा चुनाव में विघ्न डालने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। शीघ्र ही उनके विरु द्ध कार्रवाई की जायेगी। केराकत कोतवाल आदेश त्यागी ने बताया कि सीओ के नेतृत्व में नगर के सभी शराब की दुकानों की चेकिंग की गयी, तथा दो व चार पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। तथा बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|