प्रयागराज: ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। गंगा के कछार में ट्रैक्टर पलटने से दबकर मालिक की मौत हो गई। ट्रैक्टर के साथ मौजूद मजदूर पुलिस को 112 नंबर पर सूचना देकर फरार हो गए। धूमनगंज थानार्न्तगत भागलपुरवा निवासी मुन्नू (40) पुत्र किशन अपना ट्रैक्टर और ट्राली लेकर शुक्रवार देर रात गंगा के कछार में गेंहू लादने गया था।
इसी दौरान ट्राली कीचड़ में फंस गई। निकालते समय ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर चला रहा मुन्नू नीचे दब गया। गेंहू लादने के लिए साथ में चार मजदूर गए थे। उन्होंने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो मुन्नू की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो भाइयों में छोटा मुन्नू घर का इकलौता कमाने वाला था। पिता, बड़े भाई और मां की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में पत्नी और दो बच्चे हैं। शनिवार सुबह मौत की सूचना पर पत्नी बेहोश हो गई।