प्रयागराज: बलिदान दिवस पर मंगल पांडे को दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के जनक शहीद मंगल पांडे के 166वें बलिदान दिवस के अवसर पर इलाहाबाद जन कल्याण समिति की ओर से दरियाबाद में श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। मंगल पांडे की वीरगाथा पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद नासिर ने कहा कि क्रांतिकारी मंगल पांडे और मातादीन हेला देशहित में बगावत कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। पहले मातादीन को फांसी दी गई। इसके बाद आठ अप्रैल को मंगल पांडे को फांसी दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मो. रिजवान, राजकुमार, नजफ फातिमा, रामू निषाद, अजय यादव, परशुराम चौहान, अभिषेक गिरि, सुनील प्रजापति, यूनुस रियाज, राजेश निषाद, बब्लू, मो. दानिश, मो.यासिर मौजूद थे।