प्रयागराज: कैडेट के लिए फायरिंग रेंज का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की ओर से कैडेट के लिए फायरिंग रेंज का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने मंगलवार को किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, एकता तथा समाज के उपेक्षित लोगों की सेवा करना कैडेटों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
डॉ. मान सिंह ने कहा कि अनुशासन किसी चहारदीवारी की परिधि या भय नहीं है, यह आत्मा की आवाज और नैतिक मर्यादा एवं संस्कार है। 51 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह, हवलदार मनोज कुमार, हवलदार अजीत राय,डॉ. मनोज दुबे आदि मौजूद रहे।