प्रयागराज: 370 कार्यालयों से आठ हजार कर्मचारी करेंगे ड्यूटी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। कलक्ट्रेट के संगम सभागार में डीआईओएस, बेसिक शिक्षा विभाग और जिला पंचायत के कर्मचारियों को ड्यूटी लगाने का जिम्मा दिया गया है। अब तक जिले के 350 कार्यालयों के आठ हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। 

अफसरों का कहना है कि 20 अप्रैल से सभी का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण बिशप जानसन और मेरी लूकस स्कूल एवं कॉलेज में होगा। इसके लिए 101 मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। 

पहले चरण में पीठासीन अधिकारी और पोलिंग अफसर प्रथम का प्रशिक्षण होगा। जबकि 28 और 29 अप्रैल को होने वाले प्रशिक्षण में पूरी टीम का प्रशिक्षण होगा। जिले में चार मई को नगर निकाय का चुनाव होना है।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें