प्रयागराज: कोरोना के 24 नए मरीज मिले | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस सैकड़ा के नजदीक पहुंच गया है। दो दिन तक जांच बंद रहने के बाद मंगलवार को 1259 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें 24 नए संक्रमित मिले। एक मरीज की हालत गंभीर होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
हालांकि इस दिन 12 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। अब जिले में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या 97 है। मंगलवार को जिन 24 नए मरीजों की पहचान की गई उनमें 22 शहरी और दो ग्रामीण इलाकों के हैं।

%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
