वाराणसी: केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया वीवीआईपी लाउंज का शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को वीवीआईपी लाउंज का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जी-20 में आए मेहमानों की सुविधा के लिए प्रस्थान क्षेत्र में नया लाउंज बनाया गया है।
इसमें वसुधैव कुटुंबकम का बोर्ड भी लगा है। इस दौरान राज्यमंत्री ने एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल की सराहना की। यहां कुछ देर बाद जनरल सिंह एयर इंडिया के विमान से दिल्ली रवाना हो गए। इस मौके पर सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, सीएसओ शक्ति शरण त्रिपाठी, रंजीत वर्मा आदि थे।