वाराणसी: व्यवसायियों ने जल संरक्षण का लिया संकल्प | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महानगर उद्योग व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जलसंरक्षण की शपथ ली। हथुआ मार्केट में बैठक में उन्होंने 15 मई से जल संरक्षण के लिए एक बड़ा अभियान चलाने का संकल्प लिया। वहीं घरों पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग लगाने के साथ दूसरों को प्रेरित करने का भी संकल्प लिया गया।
समिति के संरक्षक श्रीनारायण खेमका एवं अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए जल को बचाना समय की मांग है।
महामंत्री अशोक जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज डिडवानिया, उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि जिस गति से जनसंख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए जल संकट रोकने के लिए हम सभी को प्रयत्न करना होगा।
बैठक में युवा अध्यक्ष मनीष चौबे, सुरेश तुलस्यान, रजनीश कनौजिया, मनीष गुप्ता, राहुल मेहता, प्रतीक शर्मा, अजय गुप्ता, घनश्याम जायसवाल, भगवानदास जायसवाल, कौशल तिवारी, अजय जायसवाल बबलू, पंकज अग्रवाल, शैलेष जायसवाल, अन्नू सेठ, राजन जायसवाल, सुजीत गुप्ता आदि मौजूद थे।
![]() |
विज्ञापन |