जौनपुर: किराना दुकान में लगी आग से सामान जलकर राख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रैया गुलजारगंज नहर माइनर के पास एक किराना की दुकान में आग लग जाने से उसम ेरखा गया सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। बताते चलें कि महेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू निवासी ग्राम टेकारीगुलजार गंज बाजार में नहर माइनर के पास विगत कई सालों से अपने निजी रूम में एक किराना की दुकान चलाते थे प्रतिदिन के भांती दुकान बंद करके घर चले गए। रात्रि 11 बजे के करीब राकेश हलवाई अपने छत पर टहल रहे थे कि दुकान से उन्हें धुआं उठता दिखाई दिया तो इसकी सूचना उनके द्वारा पंकज प्रधान को दिया गया तो काफी लोग मौके पर जुट गए इसकी जानकारी महेंद्र कुमार को दी गई। सभी लोग मौके पर पहुंचकर शटर का ताला खोलकर उसे उठाने का प्रयास किए तो वह नहीं उठा और काफी गर्म भी था इसके बाद दमकल विभाग को फोन किया गया। मौके पर पहुंचे कर्मियों ने एक तरफ की दीवार तोड़ी तो दुकान धू धू करके जल रही थी फिर आग बुझाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। किराना व्यवसाई ने बताया कि 2 दिन पहले बोर्ड के पास लाइन का तार चूहा काट दिया था जिससे हमारे द्वारा जोड़ा गया था हो सकता है कि दोनों तार आपस में सट गए होंगे और आग लग गई होगी। उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख से अधिक का माल मेरे पास था जो सब आग की भेंट चढ़ गया।
![]() |
विज्ञापन |