जौनपुर: पोखरा, बंजर और नाले की जमीन पर मदरसा बनाने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- जिलाधिकारी को सौंपा प्रार्थना पत्र, कार्रवाई की मांग की
केराकत, जौनपुर। तहसील के बार सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें केराकत कस्बे में स्थित बंजर, पोखरा और नाले की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला प्रमुखता से उठा। कस्बे के बृजेश कुमार सिंह, रजत गुप्ता और विकास गुप्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि कस्बे के बहादुर अली खान ने क्षेत्रीय राजस्व कर्मचारियों और चकबंदी कर्मचारियों की मिलीभगत से मेंहदीतला मोहल्ले में स्थित पोखरा, बंजर खाते की जमीन आराजी संख्या 173 पर मदरसा बनवा लिया है।
इसके अलावा अराजी संख्या 2184 पर भी अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहा है। शिकायत कर्ताओं ने जिलाधिकारी से पूरे मामले में चकबंदी और राजस्व कर्मियों के भूमिका की जांच करा कर समुचित कार्रवाई की मांग की।
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent