जौनपुर: हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुजारी ने विधायक रमेश का किया स्वागत
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के बीबीगंज बाजार के रेलवे स्टेशन के बगल स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह, चीफ गेस्ट डॉ वेदप्रकाश सिंह व भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने किया। शुक्रवार की देर शाम संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव को लेकर विधिवत पूजा अर्चना कर हनुमान भक्तो ने सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया। जिसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो हनुमान भक्तो ने संध्या आरती में शामिल होकर अपने सपरिवार के सुखमय जीवन की कामना किया। मंदिर के पुजारी रामपुजन गुप्ता ने वैदिक मंत्रोचार के साथ महाबली पवन पुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना की। जिसके बाद हनुमान चालिसा व सुंदर कांड की स्तुती की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के पुजारी रामपुजन गुप्ता, विनोद जायसवाल, दयाशंकर जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, अभिषेक मोदनवाल, अमन मोदनवाल, कमलेश मोदनवाल, रामसागर अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, प्रिंस मोदनवाल, मुकुल जायसवाल, अरविन्द अग्रहरि, ऋितक अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, उमेश मोदनवाल, आदि ने अहम भूमिका निभाई।
![]() |
विज्ञापन |