जौनपुर: इस बार भी हरिहरसिंह पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल रहा बेहतर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गुरूजनों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिले में क हीं खुशी कहीं मायूसी का माहौल रहा। जिनके बच्चे अच्छे नम्बरों से परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं उनके घरों में जश्न का माहौल है और जिनके बच्चे अनुत्तीर्ण हो गये हैं उनके घर में मायूसी छायी हुई है। जिले में हाई स्कूल का परीक्षाफल 86.70 प्रतिशत रहा तथा इंटर मीडिएट में 70 फीसदी है।
हरिहरसिंह पब्लिक स्कूल उमरपुर में हाई स्कूल की परीक्षा में नवनीत यादव ने 96.5 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रदेश में टॉप टेन सूची में दसवें स्थान पर रहा। प्रथमेष सिंह 92 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे। अवनीश कुमार पटेल 91.66 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे तथा हरिहरसिंह पब्लिक स्कूल उमरपुर में इंटरमीडिएट की परीक्षा में नैंसी जायसवाल ने 91 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहीं तथा कोमल यादव 90.4 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं तथा श्रेया चौरसिया 89.6 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
जनपद में सवोत्तकृष्ट परीक्षाफल के लिए प्रसिद्ध हरिहरसिंह पब्लिक स्कूल में इंटर मीडिएट एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी गरिमापूर्ण स्थिति बनाये रखते हुए शानदार उपलब्धि द्वारा जनपद में अपना विशिष्ट योगदान बनाया है।
साथ ही विद्यालय एवं गुरूजनों की गरिमा को भी सम्मानित किया है। डॉ.वंदना सिंह, डॉ.पूनम पांडेय, छाया सिंह, अमित प्रकाश सिंह, इं.पवन प्रकाश सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, शीला सिंह, पुष्पा सिंह, मीरा सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
![]() |
Advt |