नया सवेरा नेटवर्क
प्रबंधक श्रद्धा सिंह एवं विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की
जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिले में क हीं खुशी कहीं मायूसी का माहौल रहा। जिनके बच्चे अच्छे नम्बरों से परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं उनके घरों में जश्न का माहौल है और जिनके बच्चे अनुत्तीर्ण हो गये हैं उनके घर में मायूसी छायी हुई है। जिले में हाई स्कूल का परीक्षाफल 86.70 प्रतिशत रहा तथा इंटर मीडिएट में 70 फीसदी है।
कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर आदमपुर का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में आयूष कुमार गुप्ता 96.16 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा इंटर मीडिएट में अश्वनी मौर्या ने 93.4 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अधिक ांश छात्र-छात्राओं ने अच्छे नम्बर से अंक प्राप्त किये हैं। कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती श्रद्धा सिंह एवं विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ