जौनपुर: चेंबर का वीडियो बनाए जाने पर भड़के अधिवक्ता | #NayaSaveraNetwork
![]() |
सीओ गौरव शर्मा से वार्ता करते अधिवक्तागण। |
नया सवेरा नेटवर्क
कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग
केराकत जौनपुर। तहसील कार्यालय में कार्यरत मुंशी चन्द्र शेखर द्वारा तहसीलदार के आवास से सटे अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए बनें चेम्बर व हाल एवं दीवारों पर लिखे गये अधिवक्ताओं का मोबाइल नंबर व नेम प्लेट का वीडीयो बनाते समय अधिवक्ताओं का आक्रोश भड़क उठा और आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए उक्त मुंशी को बैठा लिया। तथा जमकर हंगामा करने लगे। इसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुंशी व सहायक राजस्व लेखाकार फतेहबहादुर यादव को साथ लेकर वकीलों के साथ कोतवाली पहुंच गयी। जहां अधिवक्ताओं ने मौके पर उपस्थित क्राइम इन्स्पेक्टर जयप्रकाश यादव को एक इस आशय का तहरीर दिया कि नायब नाजिर फतेहबहादुर यादव व मुंशी ने अनाधिकार का प्रयोग करते हुए हम अधिवक्ताओं के चेंबर, नेम प्लेट व मोबाइल नंबर की वीडीयो बनाने लगे। पूछने पर कर्मचारी ने बताया कि एस डीएम व तहसीलदार के कहने पर ही वीडियो की जा रही थी। जिससे हम अधिवक्ताओं की हकतलफी हुई है। अधिवक्ताओं के मोबाइल नंबर पर खाते खोले गए हैं जिसमें काफी धन पड़ा है। उस धन का दुरु पयोग करने की मंशा है, पूर्व में अधिवक्ताओं के मोबाइल से पैसे भी गायब होने की तहरीर भी दी जा चुकी है।ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या जान लेवा हमला होता है तो इसकी जिम्मेदारी पूर्ण रु पेण उपरोक्त सभी लोगों की होगी। इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही होना आवश्यक है। अधिवक्ता अपने दिये गये तहरीर की एक रिसीविंग काफी मांगने लगे। जिसपर क्राइम इन्स्पेक्टर जयप्रकाश यादव ने सीओ गौरव शर्मा को सूचना दिया। मौके पर सीओ गौरव शर्मा भी कोतवाली पहुंच कर अधिवक्ताओं से वार्ता करने लगे। जिसपर अधिवक्ता एफ आई आर दर्ज कराने की पुरजोर मांग करने लगे। काफी देर तक वार्ता के उपरांत सीओ ने रिसीविंग कापी क्राइम इन्स्पेक्टर द्वारा दिलवा दिया। तब कहीं जाकर अधिवक्ता शान्त होकर वापस लौट गये। सीओ ने सहायक राजस्व लेखाकार फतेहबहादुर यादव व मुंशी चन्द्र शेखर को वापस जाने को कहा। कोतवाली में तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, महामंत्री उदय राज कन्नौजिया, अनुपमा शुक्ला, अखिलेश पांडेय, दिनेश पाण्डेय, अनिल सोनकर, दिनेश शुक्ल, बृजेश सिंह, राजेश पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अवधेश सिंह, छोटेलाल निडर व संजय चौबे आदि उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं ने कर्मचारी को बंधक बनाकर किया है अपराध:एसडीएम
केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने पूछने पर बताया कि मेरे तहसील में कार्यरत एक प्राइवेट मुंशी चन्द्र शेखर है, आए दिन अधिवक्ताओं द्वारा अवैध कब्जा करने की बातें संज्ञान में आने पर वह जाकर वीडीयो बनाने लगा। वीडीओ बनाना कौन सा गुनाह व जुर्म है। अधिवक्ताओं का बना चेंबर व हाल सार्वजनिक होता है। अधिवक्ताओं का मोबाइल नंबर व चेम्बर का फोटो लेना कौन सी क्राइम व अपराध की श्रेणी में आता है, यह तो समझ से परे है। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने कहा कि देखा जाए तो अधिवक्ताओं ने खुद जुर्म किया है एक कर्मचारी को जबरदस्ती बैठाकर बंधक बना लेना,उसे प्रताडि़त करना भी खुद अपने आप में अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वयं जिलाधिकारी से वार्ता कर स्थिति से अवगत कराऊंगी। जैसा डीएम निर्देश देंगें आगे की कार्रवाई की जायेगी।