नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा के बच्चों ने पृथ्वी दिवस मनाया। फेस पेंटिंग और विभिन्न पेड़-पौधों का रूप धरकर बच्चों ने पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बात की। बच्चों ने विद्यालय में पौधारोपण किया एवं अन्य कक्षा के छात्रों ने सेव अर्थ थीम पर पोस्टर एवं स्लोगन लिखे।
प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में मॉडल एवं चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता हुई। अध्यापिका छवि अग्रवाल ने पृथ्वी संरक्षण के बारे में बच्चों को बताया।
वहीं महामना फाउंडेशन ट्रस्ट एवं खाना बैंक ट्रस्ट की तरफ से बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 53 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिवानी धनकर, सरिका कुमारी खरवार, नेहा सिंह, सेजल, अक्षरा रानी, सुप्रिया सोनकर, वसुंधरा मीना, गामिनी देवगड़े आदि रहे।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ