नया सवेरा नेटवर्क
- फैमिली संग भी सलमान खान ने बिताया क्वालिटी टाइम
मुंबई। दुनियाभर में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर स्टार्स अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं और फैंस को भी विश कर रहे हैं. कुछ समय पहले शाहरुख खान ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ईद की बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने मन्नत के बाहर भी जमा हुई पब्लिक को संबोधित किया और उन्हें अपने अंदाज में विश किया. वहीं सलमान खान कैसे इस बार की ईद मना रहे हैं उसकी झल्कियां भी आनी शुरू हो गई हैं. सलमान इस खास मौके पर अपनी फैमिली के साथ हैं.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपने घर से फोटो शेयर की हैं. इसमें वे उनके घर के बाहर खड़ी भारी भीड़ का हाथ हिलाकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं. सलमान के घर के बाहर ईद के मौके पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में एक्टर ने भी समय निकालकर फैंस से मुखातिब होना जरूरी समझा. उन्होंने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया फोटो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान की फैन फॉलोइंग कितनी क्रेजी है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आप सभी को ईद मुबारक’.
इसके अलावा सलमान खान की छोटी बहन के हसबैंड आयुष शर्मा ने भी ईद सेलिब्रेशन के दौरान की फोटोज शेयर की हैं. इसमें पूरी खान फैमिली एक छत के नीचे नजर आ रही है. सलमान खान अपनी फैमिली से काफी लगाव रखते हैं और त्योहार के मौके पर घर पर रहना पसंद करते हैं. ऐसे में इस खास मौके पर भी वे फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.
फोटो में सलमान खान के अलावा बहन अर्पिता, बेहनोई आयुष शर्मा, सलीम खान, सुशीला चरक, हेलेन, अरबाज खान और सोहेल खान समेत अन्य स्टार्स नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार की ये फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आयुष ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- ईद मुबारक.
बता दें कि सलमान खान ने हर बार की तरह इस बार भी फैंस को ईद के मौके पर खुशियों की सौगात दी है. एक्टर की फिल्म किसी का भाई किसी की जान कल रिलीज हुई है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15 करोड़ की कमाई की है. फिल्म वीकडेज के दिन रिलीज की गई है. इस हिसाब से इसके कलेक्शन को कम नहीं माना जा सकता तो ज्यादा भी नहीं कहा जाएगा. देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर पाती है.
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ