नॉर्थ-ईस्ट को PM का तोहफा, दिया पहला AIIMS | #NayaSaveraNetwork



  • बोले- आजकल नई बीमारी, दशकों तक देश पर राज करने वाले कहते हैं क्रेडिट नहीं मिला
गुवाहटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम के प्रसिद्ध बिहू फेस्टिवल के मौके पर गुवाहाटी पहुंचे। यहां उन्होंने कुल 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सबसे पहले उन्होंने गुवाहाटी में AIIMS का उद्घाटन किया। इसके अलावा नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया।
PM ने कहा- आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है। वे क्रेडिट के भूखे थे और इसलिए, पूर्वोत्तर उनके लिए बहुत दूर था।
10 हजार कलाकार बिहू डांस करेंगे, PM के सामने बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री सुरसजाई स्टेडियम में बिहू के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 31 जिलों के 10 हजार से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस प्रोग्राम के जरिए असम के लोक नृत्य बिहू को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास होगा।
पीएम ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहू पर लोगों के बीच होना मेरे लिए खुशी की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का बिहू का त्योहार खास होने वाला है क्योंकि 14 अप्रैल को असम में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।


*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज | विद्यालय कोड- 1538 | हमाम दरवाज़ा, जौनपुर | माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त | निःशुल्क प्रवेश प्रारम्भ | कक्षा 6 से कक्षा 8 तक | सत्र - 2023-24 | कक्षा 9 एवं कक्षा 11 (कला एवं विज्ञान वर्ग) प्रवेश प्रारम्भ | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 6393785228, 8115982969#NayaSaveraNetwork*
Advt


*पुण्य स्मरण- नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।  न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः ॥    हम आपके चरणों में नमन करते हैं, ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें.    अवतरण 12 नवम्बर 1942  प्रयाण 15 अप्रैल 2021    स्मृतिशेष अशोक कुमार सिंह पूर्व प्रबंधक, तिलकधारी सिंह महाविद्यालय, जौनपुर  द्वितीय पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन  आपकी पावन स्मृति, मधुर व्यवहार एवं आदर्श व्यक्तित्व सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे.  श्रद्धानवत  प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह तिलकधारी सिंह महाविद्यालय, जौनपुर    डा. कृष्ण प्रताप सिंह (के.पी.) पूर्व सांसद, जौनपुर    देवेन्द्र प्रताप सिंह  शिवेन्द्र प्रताप सिंह  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह    निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर जौनपुर*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें