नॉर्थ-ईस्ट को PM का तोहफा, दिया पहला AIIMS | #NayaSaveraNetwork
गुवाहटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम के प्रसिद्ध बिहू फेस्टिवल के मौके पर गुवाहाटी पहुंचे। यहां उन्होंने कुल 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सबसे पहले उन्होंने गुवाहाटी में AIIMS का उद्घाटन किया। इसके अलावा नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया।
PM ने कहा- आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है। वे क्रेडिट के भूखे थे और इसलिए, पूर्वोत्तर उनके लिए बहुत दूर था।
10 हजार कलाकार बिहू डांस करेंगे, PM के सामने बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री सुरसजाई स्टेडियम में बिहू के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 31 जिलों के 10 हजार से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस प्रोग्राम के जरिए असम के लोक नृत्य बिहू को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास होगा।
पीएम ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहू पर लोगों के बीच होना मेरे लिए खुशी की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का बिहू का त्योहार खास होने वाला है क्योंकि 14 अप्रैल को असम में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।
![]() |
विज्ञापन |