मुंबई: नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार का स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। नवघर पोलिस स्टेशन, भायंदर पूर्व के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार का शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र स्टील उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश पांडे, नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे, तारा घरत, युवा सेना अधिकारी पवन घरत, महाराष्ट्र स्टील उद्योग एसोसिएशन के कार्याध्यक्ष सादिक खान, उपाध्यक्ष रामऊजागिर यादव, सचिव संजय गुप्ता, नितिन ओझा ने शॉल पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा अपने क्षेत्र के विविध विषयों के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा की।
![]() |
विज्ञापन |