प्रयागराज: इंटर हाउस क्रिकेट में ब्ल्यू हाउस चैंपियन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। शुआट्स इंटर हाउस क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में ब्ल्यू हाउस की टीम चैंपियन बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्ल्यू हाउस ने निर्धारित 15 ओवरों में चार विकेट खोकर 143 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी रेड हाउस की टीम 110 रनों पर ही ढेर हो गई।
दूसरी तरफ येलो हाउस को प्रतियोगिता में अंक के आधार पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि पिंक हाउस ने चौथे स्थान रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-शिवम कुमार यादव रहे। उदयीमान खिलाड़ी का पुरस्कार अंकित द्विवेदी को और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए बिपिन कुमार सिंह को विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शामला एस मसीह रहीं।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |